Site icon Hindi Dynamite News

इन्फोसिस फाउंडेशन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए देगी 100 करोड़ रुपये, जानिये पूरी योजना के बारे में

इन्फोसिस की परमार्थ इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन वंचित तबके की छात्राओं के लिए एसटीईएम छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने को 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन्फोसिस फाउंडेशन छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए देगी 100 करोड़ रुपये, जानिये पूरी योजना के बारे में

नयी दिल्ली: इन्फोसिस की परमार्थ इकाई इन्फोसिस फाउंडेशन वंचित तबके की छात्राओं के लिए एसटीईएम छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू करने को 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान करेगी।

इस कार्यक्रम के पहले चरण में देश की आर्थिक रूप से कमजोर 2,000 से अधिक छात्राओं (जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित (एसटीईएम) में से किसी एक विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं) को चार वर्ष तक के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इन्फोसिस फाउंडेशन के न्यासी सुमित विरमानी ने कहा कि भारत में गरीबी कई युवाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित करती है और लड़कियां अक्सर इससे सबसे अधिक प्रभावित होती हैं।

Exit mobile version