Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर : बार्डर सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक

अंतर्राष्ट्रीय सीमा प्रंबधन को लेकर भारत नेपाल के अधिकारियों की इंडो-नेपाल जॉइंट फील्ड सर्वे टीम की पहली व महत्वपूर्ण बैठक यूपी के बलरामपुर मे संपन्न हुई। नवी वाहिनी एसएसबी के बटालियन मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में दोनों देशो के ग्यारह जिलो के डीएम,एसपी के साथ ही वन विभाग,सर्वेक्षण विभाग और सुरक्षा बलो के अधिकारी मौजूद रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर : बार्डर सुरक्षा के मद्देनजर भारत-नेपाल के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक

बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय सीमा प्रंबधन को लेकर भारत नेपाल के अधिकारियों की इंडो-नेपाल जॉइंट फील्ड सर्वे टीम की पहली व महत्वपूर्ण बैठक यूपी के बलरामपुर मे संपन्न हुई। नवी वाहिनी एसएसबी के बटालियन मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में दोनों देशो के ग्यारह जिलो के डीएम,एसपी के साथ ही वन विभाग,सर्वेक्षण विभाग और सुरक्षा बलो के अधिकारी मौजूद रहे।

इसके अलावा इस बैठक में कपिलवस्तु,नवलपरासी,दांग,बांके,रूपनदेई जिले के अधिकारी मौजूद रहे, जबकि भारत की ओर से महाराजगंज,सिद्धार्थनगर, बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच जिले के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि भारत नेपाल की खुली सीमा का सर्वेक्षण कार्य शुरू हो चुका है।

 

दोनो देशों की सर्वेक्षण टीमें सीमा पर स्थापित सीमा स्तम्भों का निरीक्षण करेंगी, जो सीमा स्तम्भ गायब हो चुके है उनको पुनःस्थापित किया जायेगा और जो सीमा स्तम्भ क्षतिग्रस्त है उनकी मरम्मत की जायेगी। इसके साथ ही नो मेन्सलैण्ड पर अतिक्रमण की स्थित का भी आंकलन भी सीमा सर्वेक्षण टीम द्वारा किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट दोनों देशो के सरकारो को सौंपी जायेगी।

इस बैठक का उद्देश्य भी यही था कि सर्वेक्षण मे दोनों देशों के बीच समन्वय बना रहे। दोनों देशों की इस महत्वपूर्ण बैठक में भारतीय टीम का नेतृत्व बलरामपुर के डीएम राकेश कुमार मिश्र ने किया जबकि नेपाल टीम का नेतृत्व रूपनदेई जिले के मुख्य जिलाधिकारी हरि प्रसाद मैनाली ने किया।

Exit mobile version