Site icon Hindi Dynamite News

भारत की ताकत हुई डबल, वायुसेना में शामिल हुआ C-295 एयरक्राफ्ट, जानें इस्की खासियत

पहले सी-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत की ताकत हुई डबल, वायुसेना में शामिल हुआ C-295 एयरक्राफ्ट, जानें इस्की खासियत

गाजियाबाद: पहले सी-295 मध्यम सामरिक परिवहन विमान को सोमवार को भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया, जिससे सेना की रसद तथा अन्य क्षमताओं में बढ़ावा होगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सी-295 को वायु सेना में शामिल किया गया।

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी. आर. चौधरी वायुसेना और एयरबस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसके बाद रक्षा मंत्री सिंह ‘सर्व धर्म पूजा’ में शामिल हुए, जो सी-295 को वायुसेना में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।

Exit mobile version