Site icon Hindi Dynamite News

भारत की दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह को बाकू विश्व कप में स्वर्ण

दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत की दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह को बाकू विश्व कप में स्वर्ण

बाकू: दिव्या सुब्बाराजू थाडिगोल और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने गुरुवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने सर्बिया के जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की जोड़ी को 16-14 से हराया।

सिमल यिलमाज और इस्माइल केलेस की तुर्की की जोड़ी ने सारा कोस्टेनटिनो और पाउलो मोना की इटली की जोड़ी को 17-9 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

स्पर्धा में हिस्सा ले रही ईशा सिंह और वरूण तोमर की एक अन्य भारतीय जोड़ी क्वालीफिकेशन में 578 अंक के साथ छठे स्थान पर रही। दिव्या और सरबजोत ने 581 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

इससे पहले बुधवार को रिदम सांगवान ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदक का खाता खोला।

रिदम 219.1 अंक के साथ दो बार की ओलंपिक चैंपियन यूनान की स्वर्ण पदक विजेता अन्ना कोराकाकी और यूक्रेन की रजत पदक विजेता ओलेना कोस्टेविच से पीछे तीसरे स्थान पर रहीं।

रिदम का विश्व कप में यह पहला सीनियर व्यक्तिगत पदक है।

Exit mobile version