Site icon Hindi Dynamite News

Indian Vehicles : नेपाल में त्रिशूली नदी में गिरा भारतीय नंबर प्लेट वाला वाहन, कोई हताहत नहीं

नेपाल के बागमती प्रांत में मंगलवार तड़के एक भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहन के नदी में गिर जाने के बाद नेपाल पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Vehicles : नेपाल में त्रिशूली नदी में गिरा भारतीय नंबर प्लेट वाला वाहन, कोई हताहत नहीं

काठमांडू:  नेपाल के बागमती प्रांत में मंगलवार तड़के एक भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहन के नदी में गिर जाने के बाद नेपाल पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंगलिंग पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि चितवन जिले में करीब साढ़े चार बजे एक बोलेरो गाड़ी त्रिशूली नदी में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि वह तलाशी अभियान चला रही है। वाहन की पंजीकरण संख्या 'बीआर 09 बीसी 1430' है।

हालांकि पुलिस और चश्मदीदों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जीप के नदी में गिरने से पहले वाहन का चालक बच निकलने में सफल रहा और सुरक्षित है।

इसे भी पढ़े : UP News बेटी को अगवा करने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी

समाचार पोर्टल माईरिपब्लिका ने चितवन पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी श्री राम भंडारी के हवाले से बताया,''जैसा कि चश्मदीदों ने हमें बताया कि उन्होंने तड़के करीब साढ़े पांच बजे चालक को दूसरे वाहन में जाते हुए देखा। दुर्घटना से पहले चालक अपनी जान बचाने के लिए वाहन से कूद गया और अन्य किसी वाहन में वहां से चला गया।''

 

Exit mobile version