Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय ताइक्वांडो टीम ने भूटान में लहराया झंडा

बलरामपुर में 10 खिलाड़ियों ने भूटान में भारत का झंडा फहराया। भारतीय ताइक्वांडो टीम ने स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

बलरामपुर: इंडो-भूटान अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने अपना परचम लहराया है। टीम ने 8 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदक जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम की। भूटान के आर्थिक राजधानी फोनसालिन में 7-9 जुलाई तक आयोजित हुई प्रतियोगिता में भारत की 26 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में जनपद बलरामपुर के 10 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

5 स्वर्ण, 4 कांस्य पदक जीत कर बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रोशन किया। टीम के लौटने के बाद से पहले ही बधाई देने वालो का तांता लग गया है। ताइक्वांडो खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू, सचिव राजकुमार तथा बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव, संजीव कुमार ने विजेता खिलाड़ीयों को फोन पर बधाई दी। खिलाड़ियों के जनपद वापसी पर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

पदक विजेता खिलाड़ी के नाम

स्वर्ण पदक: सोनम आनंद, दिव्या गिरी, जैनेंद्र प्रताप सिंह, आनंद नारायणी राज, अभिजीत पांडे

कांस्य पदक: सनदीपिका रावत, रवि प्रताप शर्मा, शिवम यादव, गोविंद स्वरूप मिश्रा

Exit mobile version