इंडियन सुपर लीग बेंगलुरू एफसी ने गोलकीपर विक्रम सिंह को किया अनुबंधित, जानिये खास बातें

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी ने गोलकीपर विक्रम सिंह को एक साल के लिए अनुबंधित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 5:10 PM IST

बेंगलुरू: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम बेंगलुरू एफसी ने गोलकीपर विक्रम सिंह को एक साल के लिए अनुबंधित किया है। क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विक्रम इससे पहले आईलीग में आइजोल एफसी की ओर से खेलते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विक्रम ने कहा, ‘‘मैं एक नई यात्रा शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मेरा मानना है कि इससे मुझे गोलकीपर के रूप में प्रगति करने में मदद मिलेगी। मैं अपने नए साथियों, कोच और निश्चित रूप से देश भर में मौजूद प्रशंसकों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’

मुंबई में जन्मे विक्रम ने मुंबई सिटी एफसी अकादमी में अपने खेल को निखारा। वह फतेह हैदराबाद एफसी के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2022-23 में आइजोल के लिए 12 मैच खेले और टीम लीग में सातवें स्थान पर रही।

Published : 
  • 21 June 2023, 5:10 PM IST

No related posts found.