Singapore Open 2022: भारतीय स्टार पीवी सिंधु ने जीता पहला सिंगापुर ओपन खिताब, जानिये किस खिलाड़ी को दी मात

भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2022, 1:32 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने रविवार को एक नया इतिहास रच डाला। सिंधु ने अपने शानदार खेल के दम पर पहली बार सिंगापुर ओपन खिताब जीत लिया है। यह भारत के लिये बेहद बड़ी उपलब्धि है। 

रविवार को खेले गए सिंगापुर ओपन के फाइनल मुकाबले में सिंधु ने चीन की खिलाड़ी वांग झी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से हराकर अपना पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता। इस मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुईं थी।

यह खिताब जीतने वाली सिंधु दूसरी महिला जबकि तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

रविवार को होने वाले सिंधु ने इस मैच में बेहद आक्रामक अंदाज में शुरुआत की और लगातार अंक हासिल कर पहले ही गेम से चीनी खिलाड़ी को दबाव डाल दिया। सिंधु ने लगातार 13 अंक बटोरा और चीनी खिलाड़ी को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहले गेम को एकतरफा तरीके से 12 अंकों के अंतर से 21-9 से जीता। 

हालांकि दूसरे गेम में उन्हें वांग झी से उनको कड़ी टक्कर मिली और उन्हें दूसरा गेम 11-21 से गंवाना पड़ा। आखिरकार सिंधु ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Published : 
  • 17 July 2022, 1:32 PM IST

No related posts found.