Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय निशानेबाजों ने किया कमाल, तीरंदाजी में जीते छह पदक, जानिये खेल की खास बातें

भारतीय निशानेबाजों और तीरंदाजों ने चीन के चेंगडू में हो रहे यूनिवर्सिटी खेलों में सोमवार को छह पदक और जीते । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय निशानेबाजों ने किया कमाल, तीरंदाजी में जीते छह पदक, जानिये खेल की खास बातें

नयी दिल्ली: भारतीय निशानेबाजों और तीरंदाजों ने चीन के चेंगडू में हो रहे यूनिवर्सिटी खेलों में सोमवार को छह पदक और जीते ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश , अर्जुन बाबूता ने दस मीटर एयर राइफल पुरूष टीम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

दोनों ने 1894 . 7 का स्कोर किया जबकि चीन के शिनमियाओ, सोंग बुहार और झू शियाओझोंग ने 1881 . 9 अंक के साथ रजत पदक जीता । कजाख्स्तान तीसरे स्थान पर रहा ।

पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग में ऐश्वर्य ने 252.6 अंक के साथ पीला तमगा जीता जबकि दिव्यांश को रजत पदक मिला । चीन के बुहान तीसरे स्थान पर रहे ।

कंपाउंड तीरंदाजी में भारत को दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला ।

अवनीत कौर ने अमेरिका की एलिसा ग्रेस स्टरगिल को हराकर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । वहीं पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग में संग्रामप्रीत बिस्ला को स्वर्ण और अमन सैनी को कांस्य पदक मिला ।

भारत नौ स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य समेत 17 पदक लेकर तालिका में जापान के साथ दूसरे स्थान पर है । चीन 21 पदक लेकर शीर्ष पर है ।

Exit mobile version