Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railway: होली पर घर जाने वालो के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की खास तैयारी, देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची

अक्सर त्योहारों के मौके पर ट्रेन की टिकट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। ऐसें में भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी ट्रेंनों की पूरी लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railway: होली पर घर जाने वालो के लिए खुशखबरी, रेलवे ने की खास तैयारी, देखें स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची

नई दिल्ली: अक्सर त्योहारों के मौके पर ट्रेन की टिकट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है। ऐसा इस बार भी होली के मौके पर हो रहा है। होली के मौके पर दूरदराज शहरों मे रहने वाले लोग अपने घरों का रूख कर रहे हैं। जिसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। ऐसे में लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है। यात्रियों की इसी परेशान को देखते हुए भारतीय रेलवे ने होली के मौके के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने फैसला किया है।  

भारतीय रेलवे ने होली पर 3 स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला लिया है। पहली ट्रेन शालीमार से दरभंगा तक है। दूसरी ट्रेन शालीमार से गोरखपुर-गोरखपुर से शालीमार तक की स्पेशल ट्रेन है। वहीं तीसरी टाटा से छपरा-छपरा से टाटा तक होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन है। 

 होली पर चलने वाले स्पेशल ट्रेनों के रूट 

1. गाड़ी नंबर: 02827/ 02828, शालीमार से दरभंगा तक वाली स्पेशल होली ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, चन्द्रपुरा, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी

2. गाड़ी नंबर: 02883 / 02884, शालीमार से गोरखपुर-गोरखपुर से शालीमार तक वाली स्पेशल होली ट्रेन यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, भोजूडीह, गोमो, कोडरमा, गया, सासाराम, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, मउ, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

3. गाड़ी नंबर: 08181 / 08182,  टाटा से छपरा-छपरा से टाटा तक वाली होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन पुरुलिया, जॉयचंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Exit mobile version