Site icon Hindi Dynamite News

Indian Railway: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे प्लेटफॉर्म पर जानें से पहले पढ़ लें ये खबर

भारतीय रेलवे की ट्रेनों से काफी बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, वहीं उन लोगों को उनके परिजन स्टेशन पर छोड़ने आते हैं, लेकिन अब लोगों को ये सब महंगा पड़ने वाला है। जानिए पूरी वजह डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Indian Railway: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! रेलवे प्लेटफॉर्म पर जानें से पहले पढ़ लें ये खबर

नई दिल्ली: देश में हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते है। कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ सालों में रेलवे की ट्रेन सर्विस में काफी सारे बदलाव किए है। इन बदलाव के कारण भारतीय रेलवे काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। अब एक बार फिर से भारतीय रेलवे ने कोरोना को लेकर कुछ बदलाव किए है। बता दें कि रेलवे ने कुछ स्टेशनों के प्लेफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाने का घोषणा की है।  

भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम मकर संक्रांति की वजह से बढ़ाई गई है, जो 20 जनवरी 2022 तक ही मंहगे रहेंगे। भारतीय रेलवे ने साउथ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आने वाले कई स्टेशन के प्लेटफॉर्म के दाम बढ़ाए है। जिसमें हैदराबाद, सिकंदराबाद, लिंगमापल्ली, बेगमपेट और सिकंदराबाद डिविजन जैसे बड़े स्टेशन शामिल है। इन सभी प्लेटफॉर्म के टिकटों के दाम अस्थाई रूप से बढ़ाए गए है। 

साउथ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि प्लेटफॉर्म के टिकट के दाम भीड़ को स्टेशन पर कंट्रल करने के लिए बढ़ाए गए है। आने वाले फेटिवल सीजन के दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दाम बढ़ोतरी करना भी एक एहतियाती उपाए है। सभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म के टिकट के दामों को दोगुना कर दिया गया है। 

इन स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बढ़ाए गए दाम 

1. सिकंदराबाद – 50 रुपये

2. रामागुंडम- 20 रुपये

3. मंचिरयाल- 20 रुपये

4. भद्राचलम रोड- 20 रुपये

5. विकाराबाद- 20 रुपये

6. तंदूर- 20 रुपये

7. बीदर- 20 रुपये

8. परली वैजनाथ- 20 रुपये

9. बेगमपेट- 20 रुपये

10. हैदराबाद- 20 रुपये

11. वारंगल- 20 रुपये

12.  खम्मम- 20 रुपये

13. लिंगमपल्ली- 20 रुपये

14. काजीपेट- 20 रुपये

Exit mobile version