नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू की है, जिसके तहत आप भीम ऐप और यूपीई ऐप अपने फोन में डाउनलोड करके टिकट बुक कर सकते हैं।
इस ऐप से टिकट बुक करने वाले यात्रियों को लकी ड्रॉ का लाभ मिलेगा। अगर आपका नाम लकी ड्रा में आता है तो आपको फ्री में यात्रा करने का मौका मिल सकता हैं जिसके बाद आपके टिकट के पैसे आपके अकाउंट में रिफंड कर दिया जायेगा।
इस ऑफर के तहत हर महीने 5 लोगों के नाम का चयन होगा। रेलवे की यह स्कीम 1 दिसंबर को शुरू हुई हो गई है जो 31 मार्च तक चलेगी।

