भारतीय ओलंपिक संघ ने इस अनुभवी खेल पत्रकार को सौंपी ये बड़ी जि्म्मेदारी

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को अनुभवी खेल पत्रकार जी राजारमन को चीन के हांगझोउ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए दल का प्रेस अताशे नियुक्त किया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2023, 6:53 PM IST

नयी दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने शुक्रवार को अनुभवी खेल पत्रकार जी राजारमन को चीन के हांगझोउ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए दल का प्रेस अताशे नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चलने वाले एशियाई खेलों में अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा।

इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उनकी नियुक्ति खेलों के दौरान भारतीय दल और मीडिया के लिए बिना किसी बाधा के संचार सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक आवेदक का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस भूमिका में दिलचस्पी दिखायी। ’’

Published : 
  • 11 August 2023, 6:53 PM IST