Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

भारतीय नौसेना ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की याद में दो पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की याद में दो पुरस्कार शुरू करने की घोषणा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नौसेना ने 16 मार्च को दिवंगत जनरल की 65वीं जयंती की पूर्व संध्या पर यह घोषणा की।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि पहला पुरस्कार ‘योग्यता के क्रम में समग्र रूप से प्रथम रहने वाली महिला अग्निवीर प्रशिक्षु’ को दिया जाएगा और दूसरा पुरस्कार गोवा स्थित नौसेना युद्ध महाविद्यालय में नौसेना उच्चतर कमान पाठ्यक्रम कर रहे ‘मोस्ट स्पिरिटेड ऑफिसर’ (सबसे बहादुर अधिकारी) को दिया जाएगा।

 

Exit mobile version