नेपाल के माउंट अन्नपूर्णा से लापता हुए भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू

नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से 34 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही सोमवार को लापता हो गया। अभियान आयोजक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 8:28 AM IST

काठमांडू: नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा से 34 वर्षीय भारतीय पर्वतारोही सोमवार को लापता हो गया। अभियान आयोजक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ट्रेकिंग अभियान का संचालन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू माउंट अन्नपूर्णा के तीसरे शिविर से उतरते समय लापता हो गए और सोमवार सुबह से लापता हैं।

‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मालू 8,000 मीटर से ऊपर की सभी 14 चोटियों और सात शिखर पर चढ़ने के मिशन पर थे।

शेरपा ने कहा, “मालू के लापता होने के कुछ समय बाद ही हमने उनकी व्यापक तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि शाम तक हम उनका पता लगा नहीं लगा पाए।”

उन्होंने कहा, “हम मंगलवार को भी तलाश जारी रखेंगे।”

Published : 
  • 18 April 2023, 8:28 AM IST

No related posts found.