Site icon Hindi Dynamite News

‘इंडियन आइडल 9’ के सरताज बने रेवंत कुमार, क्रिकेट के भगवान ने दी ट्रॉफी

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 9 के फिनाले में सबको पीछ छोड़ते हुए विशाखापत्तनम के एलवी रेवंत कुमार ने ये खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब के खुदाबक्श दूसरे और पी.वी.एन.एस रोहित तीसरे स्थान पर रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘इंडियन आइडल 9’ के सरताज बने रेवंत कुमार, क्रिकेट के भगवान ने दी ट्रॉफी

मुंबई: इंडियन ऑइडल के 9वें सीजन की ट्रॉफी रेवंत कुमार ने अपने नाम कर ली है। रविवार को शो का फाइनल प्रसारण किया गया जिसमें इंडियन आइडल के विनर का ऐलान किया गया। बता दें, फाइनल में रेवंत कुमार के साथ पीवीएनएस रोहित और खुदाबख्श जैसे कंटेस्टेंट थे, जिन्हें रेवंत ने पछाड़ डाला।

यह भी पढ़ें: तेंदुलकर ने कहा 'अगर ये नहीं करते तो सच्चे क्रिकेट प्रेमी नहीं है आप

गौरलतब है कि इंडियन आइडल के फिनाले में तीनों जज सोनू निगम, अनु मलिक और फराह खान के साथ क्रिकेट जगत के भगवान ‘सचिन तेंदुलकर’ भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: सचिन से लिया पंगा, तो फैन्स ने दिया करारा जवाब

इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ रेवंत को 25 लाख रूपए की प्राइज मनी, महिंद्रा केयूवी और सोनी इंटरटेनमेंट कंपनी के साथ गाने का कॉन्ट्रैक्ट जैसा सुनहरा अवसर मिला है। गौरतलब है कि रेवंत तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में पहले से ही सफर सिंगर हैं। उन्हें साउथ की फिल्मों की दुनिया में रॉकस्टार रेवंत के नाम से भी जाना जाता है। खास बात यह है कि रेवंत ‘बाहुबली’ फिल्म में भी गाना गा चुके हैं।

Exit mobile version