रोचेस्टर (न्यूयॉर्क): भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में तीन ओवर 73 का कार्ड खेलने के बाद कट में जगह बनाने से चूक गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लाहिड़ी ने शुरुआती दौर में पांच बोगी और एक बर्डी की मदद से चार ओवर 74 का कार्ड खेला था। दूसरे दौर में वह अपने खेल में ज्यादा सुधार करने में नाकाम रहे और चार बोगी के मुकाबले सिर्फ एक बर्डी लगा सके।
उनका कुल स्कोर सात ओवर 147 का रहा जो कट में जगह हासिल करने से दो शॉट अधिक था।
भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी सहित थीगाला (71-71) संयुक्त रूप से 30वें स्थान पर हैं।