भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी एडिलेड लिव स्पर्धा में दूसरे स्थान पर, जानिये खेल का पूरा अपडेट

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वियतनाम में दूसरे स्थान पर रहने के एक सप्ताह बाद यहां ‘लिव सीरीज’ स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दौर शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को दूसरे स्थान पर रहे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2023, 6:30 PM IST

एडिलेड: भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी वियतनाम में दूसरे स्थान पर रहने के एक सप्ताह बाद यहां ‘लिव सीरीज’ स्पर्धा के तीसरे और अंतिम दौर शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को दूसरे स्थान पर रहे।

पहले दौर में तीन अंडर और दूसरे दौर में छह अंडर का स्कोर करने वाले लाहिड़ी ने तीसरे दौर में सात अंडर का शानदार स्कोर बनाया। उनका कुल स्कोर 16 अंडर का रहा।

शुरुआती दो दौर में 10 अंडर 62 का एक समान स्कोर बनाने वाले टेलर गूच तीसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के बावजूद इसके विजेता बने। उन्होंने तीन शॉट के अंतर से जीत दर्ज की।

Published : 
  • 23 April 2023, 6:30 PM IST

No related posts found.