Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय लड़कियों की टीम ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता

भारतीय लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सोमवार को यहां दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस की अंडर-19 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय लड़कियों की टीम ने दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता

ईटानगर: भारतीय लड़कियों ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए सोमवार को यहां दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस की अंडर-19 टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय टीम ने अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में श्रीलंका को 3-0 से पराजित करके स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही जुलाई में दोहा में होने वाली एशियाई युवा चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया। श्रीलंका दूसरे स्थान पर रहा जिससे वह भी दोहा में होने वाली प्रतियोगिता में जगह बनाने में सफल रहा।

मालवीय और नेपाल को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

भारतीय टीम में यशस्विनी घोरपड़े, सुहाना सैनी, तनीशा कोटेचा और जेनिफर वर्गीज शामिल थी जिन्होंने अपने चारों मुकाबले 3-0 से जीते।

भारत ने इसके अलावा लड़कों के अंडर 15 में भी स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने भी अपने चारों मुकाबले 3-0 के समान अंतर से जीते। भारतीय टीम में पीबी अभिनंद, प्रियानुज भट्टाचार्य और पुनीत विश्वास शामिल थे।

 

Exit mobile version