48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए भारतीय प्रतिनिधिमंडल रवाना

भारत बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे 48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2023, 3:43 PM IST

नयी दिल्ली: भारत बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे 48वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) में अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष भारत को प्रतिभा, विषयवस्तु और मनोरंजन के एक केंद्र के रूप में प्रदर्शित करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में आधिकारिक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव (फिल्म) और राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के प्रबंध निदेशक प्रिथुल कुमार करेंगे।

टीआईएफएफ के लिए छह भारतीयों फिल्मों का चयन किया गया है।

इन फिल्मों में तरसेम सिंह धंडवार की 'डियर जस्सी', निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित 'किल', करण बूलानी द्वारा निर्देशित 'थैंक्यू फॉर कमिंग', किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज', जयंत दिगंबर सोमाल्कर की 'स्थल' (ए मैच) और आनंद पटवर्धन द्वारा निर्देशित 'वसुधैव कुटुम्बकम्' शामिल हैं।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सुसी गणेसन द्वारा निर्देशित फिल्म 'दिल है ग्रे' को महोत्सव के बाजार भाग में दिखाया जाएगा।

टीआईएफएफ में भारत की भागीदारी के साथ ही भारत पवेलियन का उद्धघाटन भी किया जाएगा, जिसे अहमदाबाद के नेशनल इंस्टीट्यट ऑफ डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है।

टीआईएफएफ 17 सितंबर तक जारी रहेगा।

 

Published : 
  • 7 September 2023, 3:43 PM IST

No related posts found.