Site icon Hindi Dynamite News

क्रिकेट छोड़ फायरिंग करते नजर आये धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता में क्रिकेट छोड़ फायरिंग करते नजर आये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्रिकेट छोड़ फायरिंग करते नजर आये धोनी

कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी और बल्लेबाजी के अलावा अन्य काफी जगह भी सुपरहिट हैं। लेकिन इन सबसे हटकर धोनी ने अपनी शूटिंग की स्किल्स से सबको उस समय अपना दीवाना बना दिया जब वह फायरिंग करते हुए नजर आये।  

दरअसल,गुरूवार को दूसरे वनडे से पहले, टीम इंडिया कोलकाता में लगातार बारिश के कारण प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाई। इस दौरान धोनी ने कोलकाता में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में शूटिंग में अपना हाथ आजमाया। वह उस वक्त एक पिस्तौल के साथ कुछ राउंड फायर करते हुए भी दिखाई दिये। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने ना सिर्फ शूटिंग कि बल्कि अपने इस अलग स्किल्स और सटीक निशाने से हर किसी का दिल भी जीत लिया। 

कोलकता पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर धोनी की शूटिंग करते हुए फोटो डाली और उनकी जमकर तारीफ करते हुए लिखा  “महेंद्र सिंह धोनी न केवल एक बेहतरीन बल्लेबाज है, एक बेहतरीन निशानेबाज भी है”। उन्होने 10 और 25 मीटर दोनों रेंज में निशानेबाजी भी की थी।

Exit mobile version