Site icon Hindi Dynamite News

Molestation: सिंगापुर में भारतीय शेफ ने नाबालिग समेत दो लड़कियों से की छेड़छाड़, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

सिंगापुर में 44 वर्षीय भारतीय शेफ को एक नाबालिग समेत दो लड़कियों से छेड़छाड़ करने के जुर्म में तीन महीने और चार हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Molestation: सिंगापुर में भारतीय शेफ ने नाबालिग समेत दो लड़कियों से की छेड़छाड़, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

सिंगापुर: सिंगापुर में 44 वर्षीय भारतीय शेफ को एक नाबालिग समेत दो लड़कियों से छेड़छाड़ करने के जुर्म में तीन महीने और चार हफ्ते की जेल की सजा सुनाई गई है।

‘टुडे’ अखबर की शुक्रवार की खबर के मुताबिक, सुशील कुमार ने दो लड़कियों से छेड़छाड़ करने का जुर्म कुबूल किया है।

अदालत में हुई सुनवाई के मुताबिक, पिछले साल दो अगस्त को कुमार ने बून केंग ट्रेन स्टेशन पर 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ की और उसे अनुचित तरीके से छुआ।

उप लोक अभियोजक (डीपीपी) डेलिसिया टैन ने कहा कि इसके बाद उसने लड़की से फोन नंबर लिया और अपने फोन से लड़की के साथ ‘सेल्फी’ ली। पीड़िता ने घर पहुंचकर यह जानकारी अपनी मां को बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। कुमार को अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में ज़मानत पर छोड़ दिया गया।

इसके बाद आठ नवंबर को उसने 19 साल की अन्य युवती से एक आवासीय ब्लॉक की लिफ्ट लॉबी में छेड़छाड़ की और उसे अनुचित तरीके से छुआ। उसने युवती से यह भी कहा कि वह उससे प्रेम करता है।

इसके बाद पुलिस ने लिफ्ट की निगनारी फुटेज को जब्त कर लिया और आठ नवंबर को कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

सजा सुनाते हुए जिला न्यायाधीश पॉल चैन ने कहा कि उन्हें कुमार का पछतावा स्वीकार नहीं है, क्योंकि उसे अगर सच में पछतावा होता तो वह एक ही अपराध कुछ महीनों के बाद दोबारा नहीं करता।

Exit mobile version