Site icon Hindi Dynamite News

कनाडा के कई मंदिरों में चोरी करने के आरोप में भारतीय-कनाडाई व्यक्ति गिरफ्तार

कनाडा के डरहम क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र स्थित हिंदू मंदिरों में चोरी करने के आरोप में 41 वर्षीय एक भारतीय-कनाडाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कनाडा के कई मंदिरों में चोरी करने के आरोप में भारतीय-कनाडाई व्यक्ति गिरफ्तार

टोरंटो: कनाडा के डरहम क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र स्थित हिंदू मंदिरों में चोरी करने के आरोप में 41 वर्षीय एक भारतीय-कनाडाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 

डरहम क्षेत्रीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये घृणा अपराध के मामले प्रतीत नहीं होते।

पुलिस ने आरोपी की पहचान ब्रैम्पटन शहर निवासी जगदीश पंढेर के रूप में की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस ने आठ अक्टूबर को पिकरिंग में क्रोस्नो बुलेवार्ड और बेली स्ट्रीट के क्षेत्र में स्थित एक हिंदू मंदिर में किसी के घुसने की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की।

सुरक्षा निगरानी के लिए लगाए गए कैमरों की फुटेज में पंढेर को मंदिर में चोरी छुपे घुसकर दान पेटियों से नकदी निकालते देखा गया। विज्ञप्ति में बताया गया कि पुलिस के पहुंचने से पहले वह वहां से भाग गया।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उसे उसी सुबह बाद में कई अन्य फुटेज में पिकरिंग और अजाक्स के और भी हिंदू मंदिरों में घुसते देखा गया।’’

पुलिस ने कहा कि आरोपी साल भर में कई हिंदू मंदिरों में चोरी छुपे घुसा।

इसमें बताया कि उसने डरहम क्षेत्र और ग्रेटर टोरंटो एरिया के आसपास के मंदिरों में भी ऐसा ही किया।

Exit mobile version