Site icon Hindi Dynamite News

भारतीय-अमेरिका गीता राव गुप्ता ने ‘एंबेसडर एट लार्ज’ के तौर पर शपथ ली

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ पद की सोमवार को शपथ दिलाई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारतीय-अमेरिका गीता राव गुप्ता ने ‘एंबेसडर एट लार्ज’ के तौर पर शपथ ली

वाशिंगटन: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारतीय-अमेरिकी गीता राव गुप्ता को विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ पद की सोमवार को शपथ दिलाई।

इस साल मई में अमेरिकी सीनेट में हुए मतदान में 47 के मुकाबले 51 मतों से गुप्ता के नाम की पुष्टि की गई थी।

गुप्ता का कहना है कि दुनिया भर में महिलाओं को कई असमानताओं व अपमान का सामना करना पड़ता है, जो उन्हें अर्थव्यवस्था में पूरी तरह से अपना योगदान देने से रोकता है।

अपने नामांकन के लिए पुष्टि की सुनवाई के दौरान उन्होंने पिछले साल कहा था कि सुरक्षा को लेकर एक डर रोजाना सताता है। संघर्ष, आपात स्थिति और मानवीय संकट की स्थितियों में महिलाएं सबसे अधिक असुरक्षित होती हैं..न केवल अपनी स्वयं की सुरक्षा के मामले में, बल्कि अपने परिवार की देखभाल करने और अपने परिवारों के भरण-पोषण को लेकर भी…।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गीता राव गुप्ता के पति अरविंद गुप्ता, बेटी नयना गुप्ता और उनके परिवार के कई करीबी सदस्यों ने शिरकत की।

वह ‘गर्ल्स एंड वीमन’ के 3डी कार्यक्रम की कार्यकारी निदेशक तथा संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन में वरिष्ठ सदस्य के रूप सेवाएं दे चुकी हैं।

गुप्ता ने संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) में उप कार्यकारी निदेशक और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम किया है।

इससे पहले गुप्ता करीब एक दशक तक वाशिंगटन स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था ‘इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिसर्च ऑन वुमेन’ की अध्यक्ष रहीं, जो महिलाओं व लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय विकास नीतियों तथा कार्यक्रमों को आकार देने के लिए अनुसंधान करती है।

 

Exit mobile version