भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर एहतियातन हरियाणा के यमुनानगर में एक खेत में उतरा

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते एहतियात के तौर पर यमुनागर में एक खेत में ‘लैंडिंग’ की। हैलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभियान पर था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2023, 5:45 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर ने तकनीकी कारणों के चलते एहतियात के तौर पर यमुनागर में एक खेत में 'लैंडिंग' की। हैलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण अभियान पर था। 

बयान में कहा गया है कि घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, ‘‘नियमित प्रशिक्षण अभियान पर निकले भारतीय वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी कारणों से एहतियातन यमुनानगर के पास एक खेत में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर को बाद में पास के वायुसेना अड्डे पर वापस ले जाया गया।’’

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने  बताया कि हेलीकॉप्टर छछरौली इलाके में खेत में उतरा ।

उन्होंने कहा, ‘‘उसमें मौजूद सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।’’

Published : 
  • 7 December 2023, 5:45 PM IST

No related posts found.