Site icon Hindi Dynamite News

IAF Agniveer Result 2022: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती रिजल्‍ट किया जारी, यहां करें चेक

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई 'अग्निपथ' योजना के तहत वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती 2022 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAF Agniveer Result 2022: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती रिजल्‍ट किया जारी, यहां करें चेक

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेनाओं में भर्ती के लिए शुरू की गई 'अग्निपथ' योजना के तहत वायु सेना द्वारा 24 जुलाई 2022 को अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में देश के युवाओं ने भाग लिया था। वायु सेना ने अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को को PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: देश भर के कई केंद्रों पर अग्निवीर वायु की परीक्षा, जानिये ये अपडेट

अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट एयरफोर्स अग्निपथ की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर चेक किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट के होमपेज पर कैंडिडेट्स लॉगिन सेक्‍शन में जाकरस्‍टेप अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करने के बाद रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 5 जुलाई तक होगा पंजीकरण, जानिये सभी नियम और शर्ते

परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को PSL राउंड के लिए बुलाया जाएगा जो 01 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version