India Vs New Zealand : ICC वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को लेकर बड़ी धमकी,17 साल के लड़के से पूछताछ के लिए लातूर पहुंची पुलिस

मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में ‘‘व्यवधान’’ डालने की सोशल मीडिया पर आई धमकी के सिलसिले में महाराष्ट्र के लातूर के 17 वर्षीय युवक से पूछताछ की गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 November 2023, 10:52 AM IST

मुंबई: मुंबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में ‘‘व्यवधान’’ डालने की सोशल मीडिया पर आई धमकी के सिलसिले में महाराष्ट्र के लातूर के 17 वर्षीय युवक से पूछताछ की गई है।

धमकी भरे संदेश को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुंबई पुलिस के आधिकारिक ‘पेज पर मंगलवार को टैग किया गया था जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी।

अधिकारी ने बताया कि इस संदेश में हथियार, हथगोले और कारतूस की तस्वीरें थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी मिलने के बाद पुलिस ने वानखेड़े स्टेडियम की निगरानी कड़ी कर दी थी।

उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराध शाखा को भी जांच में शामिल किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि तकनीकी विश्लेषण के दौरान, अपराध शाखा के अधिकारियों ने पोस्ट करने के लिए इस्तेमाल किए गए ‘आईपी एड्रेस’ का पता लगा लिया।

उन्होंने बताया कि ‘आईपी एड्रेस’ मुंबई से लगभग 500 किमी दूर मध्य महाराष्ट्र के लातूर का था और इस बाबत जानकारी वहां की पुलिस के साथ साझा की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि पुलिस 17 वर्षीय लड़के के लातूर स्थित घर गई। उन्होंने कहा कि संदेह है कि उसने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए धमकी भरा संदेश भेजा था।

उन्होंने बताया कि लातूर पुलिस ने लड़के से पूछताछ की और मुंबई अपराध शाखा की एक टीम उससे पूछताछ करने के लिए शहर जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि चूंकि संदिग्ध नाबालिग है, इसलिए स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे घर जाने की इजाजत दे दी।

Published : 
  • 16 November 2023, 10:52 AM IST

No related posts found.