माउंट मौंगानुई: भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास में कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली एकतरफा जीत से उत्साहित टीम इंडिया शनिवार को 26 जनवरी के दिन मेजबान टीम के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में देश को जीत का तोहफा देने के मजबूत इरादे से उतरेगी।
भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और उसके बाद से भारत ने कभी 26 जनवरी को वनडे मैच नहीं जीता है। लगातार इतिहास के नए अध्याय रच रही कप्तान विराट कोहली की सेना अब 26 जनवरी को को गणतंत्र दिवस के दिन भी नया इतिहास रचना चाहेगी।
इससे पहले नेपियर में हुए पहले मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। (वार्ता)