Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: मुसीबत में ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो सकता यह विस्फोटक बल्लेबाज

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी तीसरे टेस्‍ट से भी बाहर हो सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कौन है यह खिलाड़ी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs AUS: मुसीबत में ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट से बाहर हो सकता यह विस्फोटक बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा दूसरा मुकाबला मेलबर्न में  खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है।

वहीं तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है। वह ग्रोइन की चोट से अभी तक पूरी तरह से नहीं उभर पाए हैं। इसलिए वे तीसरे टेस्‍ट से भी बाहर हो सकते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

बता दें कि डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वे तीसरे वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज और दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे है। वहीं अब उनके तीसेर टेस्ट मैच खेलने पर भी सस्पेंस है।

Exit mobile version