चौथी बार U-19 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के माउंट मौंगानुई में खेला गया। भारत ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 February 2018, 10:00 AM IST

माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल  मुकाबला न्यूज़ीलैंड के माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने फ़ैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियन टीम ने 47.2 ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गये। मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को 217 रन का लक्ष्य दिया गया है। भारत ने 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया है। 

बता दें कि चौथी बार टीम इंडिया ने इस खिताब पर कब्जा किया है। भारत के मनजोत कालरा 110 रन बनाकर आउट हुए। 

 

बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने 203 रनों से पाकिस्तान को हराया था। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है। यह चौथा मौका है जब दोनों टीम एक बार फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप के किताब पर कब्जा करने के लिए आमने सामने आये हैं।

 भारतीय टीम ने साल 2000, 2008 और 2012 में यह खिताब अपने नाम कर चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम साल 1988, 2002 और 2010 में यह खिताब जीती है।

Published : 
  • 3 February 2018, 10:00 AM IST

No related posts found.