भारत ने पाकिस्तान में सिखों पर हुए हमलों को लेकर वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया

भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब करके पड़ोसी देश में सिख समुदाय के सदस्यों पर हमलों की हालिया घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2023, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब करके पड़ोसी देश में सिख समुदाय के सदस्यों पर हमलों की हालिया घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि अप्रैल से जून के बीच ऐसी चार घटनाएं हुई हैं और भारत ने इन हमलों को गंभीरता से लिया है।

एक सूत्र ने कहा, “भारत ने मांग की है कि पाकिस्तानी अधिकारी सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच कराएं और रिपोर्ट साझा करें।”

सूत्र ने कहा, “यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीड़न के डर में जी रहे हैं।”

 

Published : 
  • 27 June 2023, 9:28 AM IST

No related posts found.