Site icon Hindi Dynamite News

INDvsNZ : भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती वनडे सीरीज

क्राइस्टचर्च में खेली जा रही भारत और न्यूजीलैंड की एकदिवसीय सीरीज का अंतिम मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया। न्यूजीलैंड ने 1-0 से यह वनडे सीरीज जीत ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
INDvsNZ : भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा, न्यूजीलैंड ने 1-0 से जीती वनडे सीरीज

क्राइस्टचर्च: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला का अंतिम मैच भी बुधवार को बारिश में धुल गया। इससे पहले दूसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। अंतिम वन डे मैच भी रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड ने इस सीरीज को 1-0 से जीत लिया है। भारत की पारी समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड का खेल शुरू हो चुका था लेकिन लेकिन मैच के बीच में लगातार बारिश के कारण अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।

इस श्रंखला के अतिम मैच में बुधवार को भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 220 रन का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिये जिसके बाद बारिश ने हेगले ओवल पर दस्तक दे दी। बारिश के कारण खेल रुकने तक न्यूजीलैंड 18 ओवर में 104/1 के स्कोर तक पहुंच गया था।

डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार मैच का परिणाम निकालने के लिये कम से कम 20 ओवर फेंके जाने की जरूरत थी, लेकिन एक घंटे और चालीस मिनट तक बारिश न रुकने के बाद अंपायरों ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया।

न्यूजीलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज फिन एलेन ने 54 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 57 रन बनाये, जबकि डेवन कॉनवे ने 51 गेंदों पर छह चौकों के साथ नाबाद 38 रन की पारी खेली।

तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने वाली न्यूज़ीलैंड ने जहां पहला मैच सात विकेट से जीता, वहीं दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 
भारतीय टीम अब चार दिसंबर से शुरू होने वाली वनडे और टेस्ट शृंखलाओं के लिये बंगलादेश का रुख करेगी।

Exit mobile version