Site icon Hindi Dynamite News

India-Maldives Row: चीन से लौटे मुइज्जू ने बदले तेवर, मालदीव ने भारत को दिया 15 मार्च तक का अल्टीमेटम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने हाल ही में चीन की यात्रा की थी। वहां से लौटने के बाद मुइज्जू ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
India-Maldives Row: चीन से लौटे मुइज्जू ने बदले तेवर, मालदीव ने भारत को दिया 15 मार्च तक का अल्टीमेटम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्षद्वीप की यात्रा के बाद से मालदीव के रूख में लगातार बदलावा आ रहा है। चीन से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammad Muizzu) के तेवर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं। मुइज्जू ने अब अपने ताजे बयान में भारत को 15 मार्च तक मालदीव से अपनी सेना हटाने को कहा है।

मुइज्जू ने पांच दिन के अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी। मुइज्जू शनिवार को चीन की पांच दिवसीय यात्रा से स्वदेश लौटे थे। 

चीन से लौटने के बाद मुइज्जू ने शनिवार को कहा था कि हमारा देश भले ही छोटा है लेकिन हमें बुली करने का लाइसेंस किसी के पास नहीं है। उनके इस बयान को सामान्य रूप में लिया जा रहा था। लेकिन अब उनका ताजा बयान सामने आया है।

मुइज्जू ने तेवर बदलते हुए भारत सरकार से कहा कि वह मालदीव से अपनी सेना हटा ले। इसके लिये उन्होंने 15 मार्च तक सेना हटाने को कहा है।

Exit mobile version