Site icon Hindi Dynamite News

भारत ने यूक्रेन को तोप के गोले नहीं भेजे: विदेश मंत्रालय

भारत ने उन खबरों को खारिज कर किया, जिनमें यूक्रेन में भारत निर्मित तोप के गोले मिलने का दावा किया गया था और स्पष्ट रूप से कहा कि उसने यूरोपीय देश को कोई गोला-बारूद नहीं भेजा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत ने यूक्रेन को तोप के गोले नहीं भेजे: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली: भारत ने उन खबरों को खारिज कर किया, जिनमें यूक्रेन में भारत निर्मित तोप के गोले मिलने का दावा किया गया था और स्पष्ट रूप से कहा कि उसने यूरोपीय देश को कोई गोला-बारूद नहीं भेजा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने यूक्रेन को न तो तोप के गोले भेजे हैं और न ही उनका निर्यात किया है।

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, 'हमने इस संबंध में मीडिया में आई कुछ खबरें देखी हैं। हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि हमने यूक्रेन को तोप के गोले नहीं भेजे हैं।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यूक्रेन में भारत निर्मित तोप के गोले देखे जाने की खबरों को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब में जयसवाल ने यह टिप्पणी की।

भारत कहता रहा है कि यूक्रेन में संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिए हल किया जाना चाहिए।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अपने यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तौर-तरीकों पर “उपयोगी” बातचीत की और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

Exit mobile version