Site icon Hindi Dynamite News

अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत ने किया शानदार आगाज, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

अंडर-19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर सीरीज में शानदार आगाज किया है। इस जीत के हीरो कप्तान पृथ्वी और गेंदबाद कमलेश रहे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत ने किया शानदार आगाज, ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

नई दिल्लीः अंडर-19 विश्वकप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से हराकर सीरीज में शानदार आगाज किया है। यहां भारत ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों के भारी अंतर से हरा दिया है। भारत से मिले 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल पाई और 228 रनों पर सिमट गई।

टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जे. एडवर्ड्स ने सर्वाधिक 73 रन बनाए, जबकि जे. मारियो ने 38 रनों की पारी खेली। यहां बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 40.5 ओवर में 228 रनों समेट दिया। तेज गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि अभिषेक शर्मा और अनुकूल राय को एक-एक विकेट मिला।

बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारतीय टीम ने बे ओवल मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए थे। यहां भारत की तरफ से तीन अर्धशतक लगे, जिसमें कप्तान पृथ्वी शॉ (94), मनोज कालरा (86) और शुभम गिल (63) की पारियां सराहनीय रहीं। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि भारत की यह जीत टूर्नामेंट में उसके लिए पावर बूस्टर की तरह काम करेगा।

Exit mobile version