INDvsNZ 2nd ODI: बारिश की भेंट चढ़ा भारत और न्यूजीलैंड का दूसरा मैच, सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे

हैमिल्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मैच की खास बातें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2022, 3:10 PM IST

हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला का दूसरा मैच रविवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने के कारण अब मेजबान टीम न्यूजीलैंड सीरिजमें 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। यदि इस अंतिम मैच में भारत की जीत होती है तो मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हो जायेगा, नहीं तो इस श्रंखला पर न्यूजीलैंड का कब्जा तय है। 

रविवार को सेडन पार्क में वर्षा से बाधित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिये, जिसके बाद बरसात ने मैदान पर दस्तक दे दी। आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक बारिश न रुकने के कारण अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की और मैच रद्द करने का फैसला किया।

इससे पूर्व, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया। भारत के 4.5 ओवरों में 22 रन बनने के बाद सेडन पार्क में बरसात शुरू हो गयी और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच पुनः शुरू होने पर ओवरों की संख्या घटाकर 29 कर दी गयी। कप्तान शिखर धवन खेल दोबारा शुरू होते ही तीन रन पर आउट हो गये, जबकि शुभमन गिल ने पारी की रफ्तार बढ़ाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सूयर्कुमार यादव ने उनका साथ दिया और दोनों के बीच 46 गेंदों पर 66 रन की साझेदारी हुई।

गिल ने 42 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 45 रन बनाये जबकि सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 34 रन की पारी खेली।
बारिश ने 13वां ओवर पूरा होने से पहले ही दोबारा दस्तक दी, जिसके बाद मैच रद्द करने का निर्णय लिया गया।

Published : 
  • 27 November 2022, 3:10 PM IST

No related posts found.