Site icon Hindi Dynamite News

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सामाजिक संस्था हेल्प अस टू हेल्प द चाइल्ड (एच.यू.एच.सी) के तत्वावधान में गाजियाबाद में 15 अगस्त धूमधाम से मनाया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गाजियाबाद: साफ-सफाई औऱ बेहतर शिक्षा ही किसी भी समाज की तरक्की की चाभी है। यह कहना है श्वेत प्रकाश श्रीवास्तव का।

बच्चों को सांत्वना स्वरुप पुरस्तकें वितरित करते हुए संस्था के लोग

यह बातें सामाजिक संस्था हेल्प अस टू हेल्प द चाइल्ड (एच.यू.एच.सी) के संस्थापक औऱ अध्यक्ष श्वेत प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम के दौरान कही।

समारोह में मौजूद लोग

संस्था हर साल अपने सभी शिक्षा केंद्रों के बच्चों के साथ 15 अगस्त धूमधाम से मनाती है। इस दौरान संस्था में पढ़ रहे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले उन बच्चो को जो कि स्कूल के वातावरण से अनजान है, उन्हें देशभक्ति की ओर प्रेरित करना चाहती है। कार्यक्रम में रिटायर्ड विंग कंमाडर राधाकृष्णनन, रिटायर्ड कैप्टन दिनेश सिंह राठौड, सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह, संस्था के संरक्षक सुरेंद्र कंसल, अम्बर स्वामी मौजूद रहे।

संदीप गुप्ता, रवि प्रकाश के द्वारा बच्चों को पुस्तकें और मिठाईयां वितरित की गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अभिषेक, रमीज, शिवांगी, अमन एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।

Exit mobile version