Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों की परेशानियां जारी, दो वर्षों से अटका हुआ है ये बड़ा काम

जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक अंतर्गत कोनघुसरी में ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों का समुचित सहयोग न मिलने के कारण तमाम परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों की परेशानियां जारी, दो वर्षों से अटका हुआ है ये बड़ा काम

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जनता जिस उम्मीद और विश्वास से अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर जनप्रतिनिधियों का चुनाव करती है, चुनाव के बाद जनता की सभी उम्मीदें धरी की धरी रह जाती है। क्यों चुनाव जीतने के बाद नेता अक्सर अपना रंग-ढ़ंग बदल लेता है और जनता से किये वादे भूल जाता है। 

 ऐसा ही मामला लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम कोनघुसरी का है। जहां नेताओं और जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के कारण पंचायत भवन का निर्माण कार्य आज भी अधूरा पडा हुआ है, जबकि चुनावी मौसम में नेताओं ने हर हाल में इसे पूरा करवाने का वादा किया था।

यह है पंचायत भवन का उददेश्य
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरकार द्वारा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ गांव में ही दिलाने के उददेश्य से पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। यहां पर पेंशन, किसान सम्मान निधि, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल आदि जरूरी कागजातों की सुविधा पंचायत भवन पर दिए जाने का प्रावधान है, ताकि नागरिकों को ब्लॉक के चक्कर न काटने पड़े। 

दो वर्षों से अधूरा काम 
लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत कोनघुसरी का पंचायत भवन का निर्माण कार्य दो वर्षों से आधा अधूरा पड़ा हुआ है। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी आज तक यहां छत का भी कार्य नहीं कराया जा सका है। 

15 किमी दूर जा रहे नागरिक
पंचायत भवन पर जरूरी कागजातों की सुविधा नहीं मिलने के कारण स्थानीय नागरिकों को 15 किमी दूर ब्लॉक पर जाना विवशता बन गई है। अगर समय पर ब्लॉक पर अधिकारी न मिलें तो आर्थिक और शारीरिक दोनों की क्षति का सामना नागरिकों को करना पड़ता है। 

दो बीडीओ के बीच फंसा भवन
इस बावत संयुक्त बीडीओ विजय मिश्रा ने बताया कि कोनघुसरी गांव के पंचायत भवन का इस्टीमेट अभी जिले से पास नहीं हुआ है। पुराने बीडीओ के कहने पर प्रधान ने कुछ निर्माण कार्य करा दिया, इसलिए पंचायत भवन का निर्माण कार्य अभी अधूरा पड़ा है।  

Exit mobile version