Site icon Hindi Dynamite News

सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग में बढ़ोत्तरी, जानिये कितने करोड़ का हुआ कारोबार

मुंबई की सनटेक रियल्टी लिमिटेड की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,602 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि संपत्ति की बेहतर मांग से उसकी बिक्री बढ़ी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग में बढ़ोत्तरी, जानिये कितने करोड़ का हुआ कारोबार

नयी दिल्ली: मुंबई की सनटेक रियल्टी लिमिटेड की बिक्री बुकिंग पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,602 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि संपत्ति की बेहतर मांग से उसकी बिक्री बढ़ी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सनटेक ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 1,303 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थी।

सूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग बढ़कर 537 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 503 करोड़ रुपये थी।

सनटेक ने कहा, हमने बीकेसी जंक्शन पर अपनी महंगी वाणिज्यिक परियोजना ‘सनटेक बीकेसी51’ के लिए एक विशेष लीज (पट्टा) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना से पट्टा अवधि में करीब 2,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है।

 

 

Exit mobile version