Site icon Hindi Dynamite News

हुंदै कार बिक्री में इजाफा, जानिये कारोबार में कितनी उछाल की गई दर्ज

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हुंदै कार बिक्री में इजाफा, जानिये कारोबार में कितनी उछाल की गई दर्ज

नयी दिल्ली: वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री अप्रैल में 3.5 प्रतिशत बढ़कर 58,201 इकाई हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 56,201 वाहन बेचे थे।

पिछले महीने कंपनी के वाहनों की घरेलू थोक बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 49,701 इकाई हो गई जबकि साल भर समान अवधि में उसने 44,001 वाहन बेचे थे।

हालांकि अप्रैल में कंपनी का निर्यात एक साल पहले के 12,200 वाहनों से घटकर 8,500 इकाई पर आ गया।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हाल में पेश की गई नई वरना कार को लेकर ग्राहकों से बढ़िया रुझान देखने को मिला है। जल्द ही आने वाली एसयूवी ‘हुंदै एक्सटर’ से यह सिलसिला आगे भी कायम रहने की उम्मीद है।’’

Exit mobile version