Site icon Hindi Dynamite News

टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में बढ़ोत्तरी, जानिये कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेची

घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री में बढ़ोत्तरी, जानिये कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेची

नयी दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की मार्च में घरेलू बाजार में थोक बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 89,351 इकाई हो गई।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में बिकी आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मार्च, 2022 में उसने 86,718 इकाइयों की बिक्री की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टाटा मोटर्स के मुताबिक, पिछले महीने उसने घरेलू बाजार में 44,044 यात्री वाहनों की बिक्री की जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 42,293 इकाई का था।

मार्च में उसकी वाणिज्यिक वाहन बिक्री एक साल पहले के 47,050 वाहनों से मामूली रूप से गिरकर 46,823 वाहन पर आ गई।

वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 9,31,957 इकाई की रही जो वित्त वर्ष 2021-22 के 6,92,554 इकाई की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है।

इस वित्त वर्ष में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री 3,70,372 इकाई से 45 प्रतिशत बढ़कर 5,38,640 इकाई हो गई।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण लंबित मांगों के आने, नए मॉडल पेश किए जाने और सेमीकंडक्टर की स्थिति सुधरने से इस तेजी को बल मिला।

 

 

Exit mobile version