Site icon Hindi Dynamite News

अब 5 अगस्त तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न

करदाताओं की परेशानियों को देखते हुए आयकर विभाग ने समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया। पहले विभाग ने कहा था, 31 जुलाई से आगे समय-सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 अगस्त तक कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब 5 अगस्त तक भर सकेंगे इनकम टैक्स रिटर्न

नई दिल्ली: करदाताओं की परेशानी को देखते हुए सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने का समय 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स फाइल करने के लिए 31 जुलाई आखिरी दिन होने के चलते करदाताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'करदाताओं की मुश्किलों को देखते हुए वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न्स फाइल करने का समय-सीमा 5 अगस्त 2017 तक बढ़ाई गई है।

इससे पहले विभाग ने कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए 31 जुलाई की अंतिम तिथि में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है। विभाग के अनुसार, अब तक दो करोड़ से अधिक करदाता ऑनलाइन रिटर्न दाखिल कर चुके हैं।

Exit mobile version