Site icon Hindi Dynamite News

आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी अभियान

आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस के मुंबई और कुछ अन्य शहरों में स्थित कार्यालयों में बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई के कार्यालयों में चलाया तलाशी अभियान

नयी दिल्ली: आयकर विभाग ने हिंदुजा समूह की इकाई हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस के मुंबई और कुछ अन्य शहरों में स्थित कार्यालयों में बुधवार को तलाशी अभियान चलाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान कर चोरी की जांच के तहत चलाया जा रहा है। मुंबई और कुछ अन्य शहरों में स्थित कंपनी के कार्यालयों में तलाशी की गई।

तलाशी अभियान से जुड़े आयकर अधिनियम के तहत केवल कार्यालय परिसरों में ही ऐसी कार्रवाई की जा सकती है।

इस संबंध में टिप्पणी के लिए ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा हिंदुजा समूह को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया है।

सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की कार्रवाई 'सामान्य कर वंचना-रोधी नियम' (जीएएआर) के प्रावधानों से भी जुड़ी है।

हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) रणनीतिक परामर्श, डिजिटल परिवर्तन, आईटी प्रणाली एकीकरण सेवाएं देती है।

हिंदुजा समूह के पास इंडसइंड बैंक, हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस और हिंदुजा बैंक (स्विट्जरलैंड) का स्वामित्व है। समूह अपने कारोबार का विविधीकरण कर रहा है और वृद्धि के अपने नए चरण में नई प्रौद्योगिकी, डिजिटल तथा फिनटेक क्षेत्र में उतरने तथा बीएफएसआई क्षेत्र में पूर्ण पेशकश के लिए अधिग्रहण के जरिए अंतराल का पाटने की कोशिश कर रहा है।

Exit mobile version