Site icon Hindi Dynamite News

म्यामां में सितवे बंदरगाह का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और म्यामां के उप प्रधानमंत्री एडमिरल टिन आंग सान ने मंगलवार को संयुक्त रूप से म्यामां में सितवे बंदरगाह का उद्घाटन किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
म्यामां में सितवे बंदरगाह का उद्घाटन, जानिये इसकी खास बातें

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और म्यामां के उप प्रधानमंत्री एडमिरल टिन आंग सान ने मंगलवार को संयुक्त रूप से म्यामां में सितवे बंदरगाह का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि इस दौरान दोनों नेताओं ने पहले भारतीय मालवाहक जहाज की अगवानी भी की। मालवाहक जहाज को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह कोलकाता से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

इस जहाज के सितवे पहुंचने के साथ ही कोलकाता बंदरगाह और सितवे के बीच मालवाहक जहाजों का नियमित आवागमन शुरू हो जाएगा।

बयान में कहा गया कि सितवे बंदरगाह के विकास से कोलकाता – अगरतला – आइजोल के बीच माल ढुलाई की लागत और समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी।

बयान में सोनोवाल के हवाले से कहा गया है, ‘‘इससे भारत और म्यामां के बीच व्यापार संपर्क और लोगों से लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति के तहत पूर्वोत्तर की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।''

उन्होंने सितवे बंदरगाह जैसी पहल के जरिये म्यामां के लोगों के विकास और समृद्धि के लिए भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराया।

सितवे म्यामां के रखाइन प्रांत की राजधानी है और यहां का बंदरगाह भारत के सहयोग से विकसित किया गया है।

 

Exit mobile version