Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में चार लोगों ने दो युवकों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर किया घायल, जानिये पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के नोएडा के जारचा क्षेत्र के चौना गांव के बैरियर के पास चार लोगों ने दो युवकों के ऊपर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में चार लोगों ने दो युवकों पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर किया घायल, जानिये पूरी वारदात

नोएडा:  उत्तर प्रदेश के नोएडा के जारचा क्षेत्र के चौना गांव के बैरियर के पास चार लोगों ने दो युवकों के ऊपर लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि निशु पुत्र सतेंद्र ने थाना जारचा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 13 मई की शाम को अपने बेटे अभय तथा सूरज को ततारपुर गांव से पैसे देकर डीजल लेने के लिए भेजा था।

उन्होंने बताया कि दोनों डीजल लेकर जब वापस आ रहे थे तो चौना बैरियर के पास प्रशांत, सोनू, गोलमाल तथा कुछ अज्ञात लड़कों ने इनके ऊपर ईट, पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके बेटे अभय ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई तथा इन लोगों ने सूरज को पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। उन्होंने बताया कि उसका उपचार एक अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version