अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ तथा छात्राओं का पीछा करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।
ऐसे ही एक वाक्या हुआ जब दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे से सटे रेलवे क्रासिंग पर बेखौफ एक शोहदे ने पीछा करते हुए दसवीं की छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारी। हमलावर की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि शनिवार शाम चार बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि औद्योगिक क्षेत्र गजरौला में दिल्ली -लखनऊ नेशनल हाईवे से सटे भानपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने के कारण बंद रेलवे फाटक के समीप पीछा कर रहे बाईक सवार तमंचाधारी युवक ने दसवीं की छात्रा को गोली मार दी।
उसके बाद हमलावर युवक ने खुद को गोली मारी। अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायलावस्था में छात्रा को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। (वार्ता)

