Car Care Tips: कोरोना महामारी के दौर में इस तरह करें गाड़ी की सफाई, नहीं तो हो सकती है परेशानी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अपने शरीर से लेकर गाड़ी सहित कई चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आज हम आपको वो तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी कार को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। पढ़ें खास टिप्स डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2021, 3:39 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना के इस दौर में अपने शरीर और अपनी आस-पास की चीजों के साफ-सफाई पर ध्यान देना सबसे ज्यादा जरूरी है। ऐसे में वो लोग जो किसी काम की वजह से अक्सर अपनी गाड़ी या किसी दूसरे की गाड़ी से सफर करते हैं उन्हें भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: कार चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी कार
 

आज हम आपको वो तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी कार को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं और खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

- आप अपनी कार को साफ करने के लिए भी गर्म पानी और सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे उसमें किसी तरह का कोई वायरस न रहे।

- कार की बाहरी सतह को सोप और वॉटर से साफ करने के बाद आइसोप्रोपाइल एल्कोहल सॉल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: नई कार खरीदते समय इन चीजों को एक बार जरूर कर लें चेक, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

 - कार के डोर हैंडल, डोर के टॉप सेक्शन, ऑउटसाइड रियरव्यू मिरर, बूट लिड और विंडस्क्रीन आदि को साफ करने के लिए आप चाहें को एंटीसेप्टिक या सेनिटाइज्ड  वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- इस प्रॉसेस को आप हर दूसरे दिन या फिर सप्ताह में कम से कम तीन दिन अप्लाई करें जिससे आप सुरक्षित रह सकें।

Published : 
  • 29 April 2021, 3:39 PM IST