Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले- नये सांसदों को चर्चा में ज्यादा अवसर मिले

संसद में बुधवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र में विपक्ष की महंगाई, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, भारत-चीन सीमा सहित विभिन्न मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले- नये सांसदों को चर्चा में ज्यादा अवसर मिले

नयी दिल्ली: संसद में बुधवार से शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई है। यह  सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 23 दिनों में कुल 17 बैठक होंगी। सरकार की इस सत्र में 16 नए विधेयक पेश करने की तैयारी है और सदन में आठ लंबित विधयकों की मंजूरी दी जा सकती।सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने संबोधन में सभी पार्टियों से संसद को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की।

पीएम मोदी ने कहा कि G20 की मेजबानी भारत को मिली, जो भारत के लिये बेहद मिलना महत्वपूर्ण है। इससे विश्व में भारत का मान और सम्मान बढ़ा है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण है। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले करने का मौका मिलेगा। नये सांसदों को चर्चा में ज्यादा अवसर मिले, सभी दल से संसद को चलाने में पूरा सहयोग करें।

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की महंगाई, सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, भारत-चीन सीमा सहित विभिन्न मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना है। विपक्ष ने 23 दिनों तक चलने वाले इस सत्र में पर्याप्त समय देने की मांग की है।

लोकसभा में सदन के उपनेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल संसद के पुस्तकालय भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं ने ये तेवर दिखाये। सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आश्वासन दिया कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तथा संसदीय मर्यादा एवं अनुशासन के साथ चर्चा होनी चाहिए।

Exit mobile version