Site icon Hindi Dynamite News

बिहार की अदालत में ए. राजा, प्रियांक खरगे के खिलाफ याचिका दायर

बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए. राजा और कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार की अदालत में ए. राजा, प्रियांक खरगे के खिलाफ याचिका दायर

मुजफ्फरपुर (बिहार):बिहार की एक अदालत में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई जिसमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद ए. राजा और कांग्रेस नेता एवं कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय निवासी एवं वकील सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंकज कुमार लाल की अदालत के समक्ष याचिका दायर की। ओझा ने इस सप्ताह की शुरुआत में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ भी ऐसी ही याचिका दायर की थी।

ओझा ने याचिका में राजा और खरगे के बयानों की आलोचना की है। इन दोनों नेताओं ने ‘सनातन धर्म’ के संबंध में उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन किया था।

याचिकाकर्ता ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राजा और खरगे पर मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।

अदालत ने मामले की सुनवाई 16 सितंबर को निर्धारित की।

 

Exit mobile version