Site icon Hindi Dynamite News

उपचुनाव में दिवंगत मंत्री की बेटी को इस सीट से बनाया गया उम्मीदवार

सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में 10 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए दिवंगत मंत्री नब किशोर दास की बेटी दीपाली दास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उपचुनाव में दिवंगत मंत्री की बेटी को इस सीट से बनाया गया उम्मीदवार

भुवनेश्वर: सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा के झारसुगुडा विधानसभा क्षेत्र में 10 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए दिवंगत मंत्री नब किशोर दास की बेटी दीपाली दास को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री रहे दास की जनवरी में हत्या के बाद उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। एक पुलिस अधिकारी पर उन्हें गोली मारने का आरोप है।

विपक्षी भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

पदमपुर में पिछले उपचुनाव में बीजद ने एक पूर्व विधायक की बेटी बरसा सिंह बरिहा को भी मैदान में उतारा था। बरसा ने पिछले साल हुए उपचुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है।

मतदान 10 मई को होगा और मतों की गिनती 13 मई को होगी।

Exit mobile version